कोरोना को हराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है. पीएम ने अधिकारियों से लैस 11 सुपर पावर टीम का गठन किया है. इस कमेटी को जिम्मेदारी दी गई है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयारियों का खाका खींचे. यह टीम इस महमारी के रोकथाम से जुड़ी हर रणनीति पर काम करेगी. डिजास्टर मैंनेजमेंट एक्ट के तहत गठित ये टीमें हर जरूरी कम उठाने के लिए स्वतंत्र होंगी. सलाह की जरूरत पड़ने पर सीधे कैबिनेट सचिव से संपर्क करेंगी. इन टीमों में कौन कौन अधिकारी हैं, जाननें के लिए देखें रिपोर्ट. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संबोधन मन की बात में देशवासियों को हो रही असुविधा को लेकर माफी मांगी थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इन शुरुआती दिक्कतों को झेलकर ही हमें इस महामारी पर विजय मिल पाएगी.
PM Narendra Modi has formed set up 11 empowered groups for quickly drawing up and executing a comprehensive plan to tackle the adverse impact of the Coronavirus crisis. The 11 panels have been set up under the Disaster Management Act and have been authorised to come up with the plan as well as to take all necessary steps for their time-bound implementation, said a government official. Watch the video for more detailed information.