scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग: पुलिसवालों पर कहीं बरसे फूल, कहीं हुए हमले, देखें VIDEO

कोरोना से जंग: पुलिसवालों पर कहीं बरसे फूल, कहीं हुए हमले, देखें VIDEO

कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्साकर्मियों के अलावा अगर कोई अग्रिम मोर्चे पर तैनात है तो वो हैं पुलिसवाले. डॉक्टर अगर मरीजों को बचाने में लगे हैं तो पुलिसवाले लॉकडाउन लागू करने में. ताकि कोरोना वायरस ना फैले. इस वजह से कहीं पुलिसवालों की तारीफ हो रही है तो कहीं उन्हें गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. बिहार के भागलपुर में कोरोना महामारी के खिलाफ योद्धा बनी पुलिस आम जानता के लिए महबूब बन गई है. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के जरलाही मुहल्ले में सफाईकर्मियों का हाल लेने पहुंची पुलिस पर लोगों ने फूल बरसाए और उनकी आरती भी की. देखिए ये रिपोर्ट.

Locals showered petals on police personnel in Jarlahi area that falls under the limits of Mujahidpur Thana to express their gratitude towards the frontline warriors battling the novel Coronavirus. This happened when cops reached the area to enquire about the well being of the sanitation workers. Watch this video for more updates.

Advertisement
Advertisement