लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारखेड़ा गांव के एक दंपति ने ऐसे काम को अंजाम दिया जिसकी पूरे इलाके में तारीफ हो रही है. गजानन पकमोड़े मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं, लॉकडाउन के कारण काम पर जा नहीं सकते थे. घर मे बैठे-बैठे गजानन ने पत्नी के साथ मिलकर घर के आंगन में कुआं खोदना शुरू किया. 21 दिन में 25 फीट की गहराई में मीठा पानी मिल गया. देखिए ये रिपोर्ट.
A couple in Washim dug a 25-feet well in 21 days after they did not get any work during lockdown. Both of them worked as labourers and were having no work, so they decided to dug a well in their house. Now, they are bale to fetch drinking water from the well. Watch this video.