कोरोना वायरस से जुड़ी एक अच्छी खबर राजधानी दिल्ली के आईटीबीपी कोरांटीन सेंटर से आई है. यहां से 112 मरीज को रिलीज किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने इन सभी को वुहान से लाया गया था. उसी के बाद से इन्हें आईटीबीपी सुविधा केंद्र में निगरानी में रखा हुआ था. आईटीबीपी के जवानों ने बताया कि इन 112 लोगों को पिछले 15 दिनों से यहां कोरांटीन करने के दौरान पूरी तरह से मेडिकल देखरेख में रखा गया था. छह मंजिला इस इमारत में 600 बेड की व्यवस्था है. इन सभी का एक बार इस कैंप में आने के बाद कोराना वायरस का टेस्ट किया गया था और एक चौदहवें दिन. दोनों देस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद ही इन्हें अपने घर और देश जाने की इजाजत दी गई है. देखें पूरा वीडियो.