रविवार को शिवसेना ने मजदूरों को कोरोना काल में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद पर हमला बोला था. लेकिन शाम होते-होते पार्टी के सुर बदल गए. सोनू सूद मातोश्री जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मिले. इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने सोनू सूद के सम्मान में तारीफ के पुल बांध दिए. उन्होंने सोनू का अच्छा इंसान बताया और कहा कि- ज्यादा लोग साथ आएंगे तभी ज्यादा लोगों की मदद हो पाएगी. कल शिवसेना मुखपत्र में सोनू को बीजेपी का मोहरा बताया था. मुख्यमंत्री ठाकरे के सोनू सूद के मिलने के बाद शिवसेना के सुर बदले-बदले नजर आए. देखें शिवसेना नेता संजय राउत ने क्या कहा.
Sonu Sood, known for his villainous roles on-screen has emerged as an unlikely superhero off it. Sonu has sent close to 20,000 desperate migrants back home by buses, trains & even chartered flights. The political drama unfolded between Shiv Sena and Sonu Sood over migrant workers. On Sunday, Shiv Sena leader Sanjay Raut alleged that Sood is a puppet of the BJP. But he takes a u-turn after Sonu Sood meets CM Uddhav Thackeray and MLA Aditya Thackeray in Motishree. Watch the video to know more.