वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी का यह संबोधन गुरुवार रात 8 बजे होगा. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है. बता दें, कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 159 हो गई है. इनमें 25 विदेशी हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 44 पॉजिटिव केस है. देखिए ये रिपोर्ट.
Prime Minister Narendra Modi will address the nation on Thursday, March 19, 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to Coronavirus(COVID-19) and the efforts to combat it. Earlier, PM Modi urged people to come forward and share technology-driven solutions for COVID-19 or the novel coronavirus on the government portal mygov.in.