एक तरफ 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है तो दूसरी तरफ कोरोना के मामले 62 हजार को पार कर चुके हैं. देश में कोरोना के कुल केस 62 हजार 939 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक देश में 2 हजार 109 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के 19 हजार 358 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र-गुजरात में वायरस का विस्फोट जारी है. जानिए, अपने राज्य का हाल.
Coronavirus cases continue to rise in India. With over 22,000 cases, Maharashtra continues to be the worst-affected state so far. It is followed by Gujarat with 8,194 cases. Maximum deaths due to coronavirus have also been recorded in Maharashtra, followed by Gujarat.