देश-दुनिया में इस वक्त केवल कोरोना वायरस की ही चर्चा है. लोग आपस में एक-दूसरे से इस महामारी से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस विषय पर भरपूर ज्ञान उडेला जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद इन जानकारियां कितनी सच्ची और सही हैं और बिना किसी विशेषज्ञ की राय या सलाह के इन पर अमल करना कितना सुरक्षित है. ऐसे में आजतक ने बात की दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से और पूछे ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.