scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: मंत्री छगन भुजबल बोले- महाराष्ट्र सरकार के पास 6 महीने का अनाज स्टॉक

कोरोना: मंत्री छगन भुजबल बोले- महाराष्ट्र सरकार के पास 6 महीने का अनाज स्टॉक

देशभर में आज से 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. ल़ॉकडाउन के ऐलान के साथ ही कई जगहों पर लोग जरूरी चीजों को जमा करने में जुट गए. महाराष्ट्र में भी ऐसी ही स्थिति बन गई. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने आजतक से बातचीत में बताया कि राज्य में जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है. सभी चीजों की सप्लाई जारी रहेगी. राज्य के पास 6 महीने का स्टॉक है. देखें वीडियो

As Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced a complete lockdown in the country to prevent the spread of the coronavirus, people rushed to stores to stock essential goods. A similar situation was seen in Maharashtra as well. Maharashtra is the worst affected state by coronavirus, having the highest number of cases. In a conversation with Aajtak Minister in Maharashtra Chhagan Bhujbal explained how the government is ready to fight in this situation. Watch video.

Advertisement
Advertisement