देशभर में कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. ये आंकडा अब 325 के पार जा पहुंचा है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के मरीजों की तादाद में 75 की बढ़ोतरी हुई है. हर किसी की ये कोशिश है कि कोरोना से लड़ाई में हर संभव प्रयास किया जाए. हाथ धोना ही कोरोना से लड़ाई में सबसे कारगर ढाल है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस बीच एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को हाथ धोने का सही तरीका बताया. देखिए ये वीडियो.