Coronavirus अब देश की राजधानी दिल्ली तक भी पहुंच गया है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 5 मरीज सामने आए हैं, जिसमें 3 ट्रीटमेंट सफल हो चुका है. कोरोना के खतरे से कैसे बचें? ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है. Coronavirus से निपटने के लिए सबसे पहले इसके लक्षण के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इन्हीं लक्षणों के बारे में बता रहे हैं मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान. देखें वीडियो.
Coronavirus is getting terrifying with each passing day. The deadly virus has spread to more than 50 countries and claimed over 3,000 lives. It has also entered in India. Two fresh cases of the deadly Coronavirus have been reported. In this special segment of Dangal, Aajtak spoke to Dr Naresh Trehan on the deadly virus outbreak. He gave important tips to prevent it. Watch this video to know more.