उत्तर प्रदेश के हरदोई की है जहां कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट गांव में एक समुदाय के दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. आमने सामने से एक दूसरे पर ईंट और पत्थरों की बारिश हुई. ये वीडियों 15 मई शाम का है जहां हॉटस्पॉट इलाके में पुलिस प्रशासन की सतर्कता की पोल भी खुली. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वारदात हरदोई के मटिया मऊ गांव का है. देखें वीडियो.
An incident of stone-pelting was captured on camera between two groups of the same community. The incident occurred at a Covid-19 hotspot village in Hardoi, Uttar Pradesh. Police have detained four people after the video went viral. The incident is from Matia Mau village of Hardoi. Watch the video.