scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: विदेश से आने वाले लोगों का 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड

कोरोना: विदेश से आने वाले लोगों का 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड

कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है. पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस अब एक महामारी हो चुका हैं. चीन से शुरू हुई इस बीमारी ने आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसे देखते हुए डब्लूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. वहीं भारत के लिए भी कोरोना किसी टेंशन से कम नहीं हैं. भारत सरकार अब इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी. यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा. फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगा दी है. इससे पहले चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली पर भी ऐसी ही रोक लगाई गई थी.

The Ministry of Health and Family Welfare in its latest travel advisory, issued on March 10, has said all visas, including e-visas, granted to nationals of France, Germany and Spain on or before March 11, stand suspended. This only applies to visa holders who have not yet entered Indian borders. The ministry has also suspended visas, including e-visas, granted to all foreign nationals who have travel history to France, Spain and Germany on or after 1.2.2020.

Advertisement
Advertisement