कोरोना वायरस का संकट जब से देश में आया है, तब से कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. दो महीने से जारी लॉकडाउन के कारण हर कोई जहां था वहां फंस गया था, अब कुछ हद तक ट्रेन और प्लेन सर्विस शुरू हुई है तो कुछ राहत है. इसी राहत ने एक पांच साल के बच्चे को अपनी मां से मिलवाया है, जो तीन महीने से दिल्ली में फंसा हुआ था. सोमवार सुबह जब दिल्ली से बेंगलुरु के लिए विमान ने उड़ान भरी, तो उसमें पांच साल का विहान शर्मा भी बैठा था. विहान तीन महीने पहले दिल्ली में था और वापस नहीं आ पाया था, अब जब फ्लाइट फिर शुरू हुई तो वो घर लौटा है. देखिए रिपोर्ट.
A five-year-old kid travelled alone from Delhi to Bengaluru in Karnataka as the Indian skies opened for domestic passenger flights from Monday morning two months after a gap of two months. As the flights resumed, many travelled to meet their near and dear ones. Five-year-old Vihaan Sharma is one of them. The flight operations were halted across the country to stop the spread of coronavirus cases in India. Watch this video.