scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन पर किस राज्य पर क्या रुख, इस रिपोर्ट में समझिए

लॉकडाउन पर किस राज्य पर क्या रुख, इस रिपोर्ट में समझिए

31 मई को लॉकडाउन 4 पूरा होने वाला है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगे क्या होगा. क्या देश में लॉकडाउन 5 लागू होगा? जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उससे देखते हुए लॉकडाउन का लॉक पूरी तरह खुलना मुश्किल दिख रहा है. लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग राज्यों की अलग अलग राय है. दो राज्यों के बीच आवाजाही को लेकर भी पेंच है. महाराष्ट्र सरकार आज और कल समीक्षा करेगी. उसके बाद फैसला लेगी. उद्धव सरकार चाहती है कि जहां कोई कोरोना केस नहीं है वहां और छूट दी जाए. पंजाब सरकार भी कल समीक्षा के बाद फैसला लेगी. राजस्थान सरकार ने वैसे तो छूट का दायरा बढ़ाया है. लेकिन वो नाइट कर्फ्यू को जारी रखना चाहती है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पहले ही नाइट कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सरकार की नजरें केंद्र के फैसले पर है.

Different states have different opinions about lockdown. There is also a confusion over movement between the two states. Maharashtra government will review today and tomorrow. Will decide after that. The Uddhav government wants that where there is no corona case, there should be more relaxation. The Punjab government will also take a decision tomorrow after a review. The Rajasthan government has broadened the scope of the exemption. Union Home Minister Amit Shah spoke to all chief ministers on Thursday and sought their views on extension of the ongoing nationwide lockdown beyond May 31, officials said. Watch video.

Advertisement
Advertisement