राजस्थान के लोग हों या उत्तर प्रदेश के, बिहार से हों या ओडिशा से, पंजाब से हों या पश्चिम बंगाल से, मध्य प्रदेश से हों या छत्तीसगढ़ से, हर राज्य के लोग ये जानना चाहते हैं कि 17 मई के बाद क्या होगा? कमोबेश सभी राज्यों ने केंद्र के पास अपने सुझाव भेज दिये हैं जिसमें कोरोना से लड़ने के साथ लॉकडाउन में रियायतों की पैरोकारी है. नोएडा और गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कोरोना के हॉट स्पॉट हैं. लेकिन बात जब पूरे राज्य की हो तो ये सवाल यहां भी है कि 17 मई के आगे क्या? उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र को जो रिपोर्ट सौंपने वाला है, उस पर आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक 17 मई के बाद हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों के अलावा पूरे राज्य में लॉक डाउन से छूट मिल सकती है. देखिए ये रिपोर्ट.
Noida and Ghaziabad are the hot spots of Corona in Uttar Pradesh. But when it comes to the whole state, then the question arises that what will happen after 17 May? According to the information received by Aaj Tak on the report that the Uttar Pradesh government is about to submit to the Center, except for hot spots and containment areas, the entire state can be exempted from lock-down after 17 May. Watch this report.