scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब संबित पात्रा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से पूछे सवाल, देखिए

VIDEO: जब संबित पात्रा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से पूछे सवाल, देखिए

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों को चलाने की घोषणा की. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार यानी आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर करीब डेढ़ लाख टिकट बुक हो गए. यातायात को लेकर बीजेपी नेता ही मंत्रियों से सवाल कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रेल और मजदूरों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से सवाल किए. पीयूष गोयल ने बताया कि कैसे एक तारीख से 200 ट्रेन दौंडे़गी और कैसे आगे ये आंकड़ा बढेगा. पीयूष गोयल ने बताया कि एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए सिर्फ ढ़ाई घंटे में सेकेंड क्लास पैसेंजर्स ट्रेन के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई. देखिए ये रिपोर्ट.

After many relaxations given in lockdown 4, Indian Railways announced to run 200 passenger trains from June 1 for the convenience of passengers. Booking for these trains started from Thursday and within one hour about one and a half lakh tickets were booked. Bharatiya Janata Party national spokesperson Sambit Patra questioned Union Minister Piyush Goyal on rail and labourers. Piyush Goyal told how 200 trains will run from 1 June and how this figure will increase further. watch this video.

Advertisement
Advertisement