scorecardresearch
 
Advertisement

नोएडा: पथरी के दर्द से तड़पती रही महिला, अस्पतालों ने नहीं किया भर्ती

नोएडा: पथरी के दर्द से तड़पती रही महिला, अस्पतालों ने नहीं किया भर्ती

नोएडा में अस्पतालों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है, एक दिन पहले ही इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, बावजूद इसके अस्पताल हैं कि अपने लापरवाही भरे रवैये से बाज नहीं आ रहे. एक तरफ कोरोना की दहशत है, और दूसरी ओर लापरवाहियों का सिलसिलेवार दौर. होशियारपुर की रहने वाली शकुंतला को किडनी स्टोन है. असहनीय दर्द से तड़पती शकुंतला,अपने बेटे के साथ अस्पतालों की खाक छानती रहीं. वो पहले ईएसआई अस्पताल पहुंची मगर अस्पताल ने उन्हें इलाज देने से मना कर दिया. वो जिला अस्पताल पहुंची, यहां उन्हें कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया, हवाला दिया गया कि बेड नहीं है, भर्ती नहीं कर सकते. वो जिम्स अस्पताल पहुंची यहां भी उनका इलाज नहीं किया गया. देखिए ये रिपोर्ट.

Amid coronavirus pandemic, news of negligence is coming from many hospitals. A woman named Shakuntala from Hoshiarpur has a kidney stone. Shakuntala, suffering from unbearable pain, kept running from one hospital to another with her son but every hospital refused to give her the treatment. Watch video.

Advertisement
Advertisement