scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: केंद्र और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आमने-सामने!

कोरोना: केंद्र और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आमने-सामने!

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. सरकार के दावे बड़े हैं लेकिन दर्शन छोटे दिख रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली के अस्पताल कारोना मरीजों की अनदेखी कर रहे हैं. एप जारी कर केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि घर बैठे अस्पताल में खाली बेड का पता चल जाएगा लेकिन वहां पहुंचने वाले जो हाल बता रहे हैं, वो खौफ पैदा कर रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का विवाद भी गरमा रहा है. कल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने RML अस्पताल पर गलत टेस्ट का आरोप लगाया था, तो केंद्र ने भी मोर्चा खोल दिय़ा. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाओ, इस पर सवाल ना उठाओ. देखिए ये रिपोर्ट.

A war of words broke out between Union Health Minister Harsh Vardhan and Delhi Health Minister Satyendar Jain over what the AAP government claims are false positive Covid test results from Centre-run Ram Manohar Lohia Hospital. Union Health minister Harsh Vardhan said that Satyendra Jain should focus on improving healthcare facilities in Delhi instead of seeking cheap publicity. Watch video.

Advertisement
Advertisement