scorecardresearch
 
Advertisement

मंदिर में थर्मल स्कैनिंग-सैनिटाइजेशन, देखें लखनऊ के हनुमान गढ़ी का हाल

मंदिर में थर्मल स्कैनिंग-सैनिटाइजेशन, देखें लखनऊ के हनुमान गढ़ी का हाल

देश में आज से कई जगहों पर धार्मिक स्थल खुल गए हैं. मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे में श्रद्धालू करीब दो महीने बाद अपने प्रभु के न सिर्फ दर्शन कर सकेंगे, बल्कि पूजा इबादत भी कर सकेंगे. हालांकि कोरोना काल में मंदिर, मस्जिद के नियम बदल गए हैं. हालांकि अभी भी कई जगहों पर धार्मिक स्थल पर ताला लगा हुआ है. सोमवार से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी. इसके लिए हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है. इसी पर आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर का जायजा लिया. देखिए वीडियो.

Religious places have opened in many places in the country from today as several states gear up to take gradual steps to return to normalcy amid the coronavirus pandemic. The state governments, as well as the temple management, have formulated a new set of rules and guidelines to contain the spread of COVID-19. What are the arrangements at Hanuman Setu Temple in Lucknow, watch video to know.

Advertisement
Advertisement