scorecardresearch
 
Advertisement

अनलॉक: सोमवार से खुलेंगे मंदिरों के कपाट, हर राज्य की अलग है गाइडलाइन

अनलॉक: सोमवार से खुलेंगे मंदिरों के कपाट, हर राज्य की अलग है गाइडलाइन

देश के कई हिस्सों में जून 8 से धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खोले जा रहे हैं. लेकिन हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है. वहीं महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल और मॉल फिलहाल बंद रहेंगे. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मॉल बंद रहेंगे. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में धर्मस्थलों, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन हर राज्य ने इसपर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है. देखिए वीडियो.

The States and Union Territories in India are gearing up to re-open religious places, malls, restaurants, hotels and offices as the lockdown norms will be further relaxed from June 8. According to the Ministry of Health and Family Welfare guidelines, touching of idols or holy books, choir or singing groups and physical offerings like prasad, distribution of holy water will not be allowed. Watch video.

Advertisement
Advertisement