scorecardresearch
 
Advertisement

मजदूर बिलख रहे, हमदर्द लड़ रहे? जारी है बसों पर सियासत

मजदूर बिलख रहे, हमदर्द लड़ रहे? जारी है बसों पर सियासत

पिछले चार दिनों से बसों पर खूब सियासत हो रही है. बात मजदूरो की मदद से शुरु हुई थी, लेकिन ऐसी राजनीति हुई कि मजदूरों का दर्द और उनकी बेबसी के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं. कांग्रेस ने पहले बसों की लिस्ट भेजी, फिर बसे भेजी. यूपी सरकार ने बसों की फिटनेस पर सवाल उठाए और आखिकार बसों को वापस लौटना पड़ा. राजस्थान और यूपी बॉर्डर की सीमा पर कल से खड़ी बसें वापस लौटने लगी हैं. आज हल्ला बोल में प्रियंका की बसों और उन बसों पर हो रही सियासत पर चर्चा हुई. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Buses arranged by the Congress for the migrant workers started turning back from the Rajasthan-Uttar Pradesh border on Wednesday, a police official said. The buses were arranged by the Congress for the migrant labourers wanting to return to Uttar Pradesh, but the state government denied permission for the vehicles to enter. Watch this video.

Advertisement
Advertisement