scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: अब यूपी में हर शनिवार-रविवार लागू रहेगा लॉकडाउन

कोरोना: अब यूपी में हर शनिवार-रविवार लागू रहेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नए प्लान पर काम रही है. यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा. प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है. माना जा रहा है कि आज ही कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. देखिए वीडियो.

The Uttar Pradesh government has decided to implement lockdown on weekends in the state to deal with the increasing number of coronavirus cases. The lockdown will be implemented on every Saturday and Sunday. Economic activities will continue to work as normal and banks will open. However, all non-essential offices, shops for non-essential items, malls, and restaurants will be shut. Watch video.

Advertisement
Advertisement