scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार तक पहुंचा कोरोना वायरस का कहर, 38 साल के शख्स की मौत

बिहार तक पहुंचा कोरोना वायरस का कहर, 38 साल के शख्स की मौत

कोरोना वायरस का कहर बिहार तक पहुंचा चुका है. रविवार को बिहार में कोरोना से पहली मौत हो गई है. पटना के एम्स में कोरोना मरीज की मौत हुई. बताया जा रहा है कि 38 साल का शख्स कतर से आया था. मौत उसकी कल सुबह हुई लेकिन मौत के बाद शाम में रिपोर्ट आई है जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. बता दें अब तक कि पटना में कोरोना पॉजिटिव के 2 केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत एम्स पटना में हो गई है और दूसरे का इलाज NMCH पटना में चल रहा है. इसी के साथ देश में मरने वालों की तादाद 6 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 347 पहुंच गई है.

A 38-year-old man who had tested positive for the coronavirus(COVID-19) passed away in Bihar due to a kidney failure. With these, the death toll in India rose to 6 as of Sunday. The man, who died in AIIMS, Patna on Saturday, had a travel history from Qatar. Meanwhile, till now 347 cases of the fast-spreading virus have been reported in the country. Watch this report.

Advertisement
Advertisement