कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन तो इससे त्रस्त है ही पूरी दुनिया भी दहशत में है. आलम ये है कि चीन में मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर भी एक के बाद एक इस वायरस से दम तोड़ रहे हैं. आज छठे हेल्थकर्मी के मौत की खबर सामने आई है. अबतक ये वायरस किसी ना किसी तरीके से दुनिया के 26 देशों में पैठ बना चुका है. चीन में 1500 से ज्यादा लोग मर चुके हैं, कई विशेषज्ञों का मानना है कि मौत का असली आंकड़ा बहुत बड़ा होगा, चूंकि चीन से खबरों का आना आसान नहीं इसलिए विभीषिका का सही अनुमान लगाना मुश्किल है. इसलिए दुनिया पर खौफ और ज्यादा है.