दिल्ली में कोरोना महामारी का भयानक प्रकोप है, लेकिन ऐसे प्रकोप के दौरान भी दिल्ली में जोरदार सियासत चल रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपा रही है, जबकि दिल्ली सरकार ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है. देखें वीडियो.
Congress accused Arvind Kejriwal-led Delhi government of misinterpretation of Covid-19 death toll in the national capital. Congress leader Ajay Maken alleges that Delhi govt is hiding the death toll. However, Kejriwal govt has denied such allegations. Watch this report.