scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना कराएगा तीसरा व‍िश्वयुद्ध: अमेरिका और चीन के बीच खिंच गईं तलवारें

कोरोना कराएगा तीसरा व‍िश्वयुद्ध: अमेरिका और चीन के बीच खिंच गईं तलवारें

अमेरिका और चीन के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. दोनों देशों के झंडे तले दुनिया दो खेमों में बंटने लगी है. अमेरिका ने कहा कि चीन ने उसपर कोरोना वायरस से हमला किया है, ये भी कि वो उसे सबक सिखाएगा. उधर चीन ने वर्ल्ड बैंक को 300 करोड़ डॉलर का अनुदान देकर अपने मनी पॉवर की धौंस जमाई है. मिलिट्री पॉवर का भी इस्तेमाल वो ऐसे दौर में भी कर रहा है, साउथ चाइना सी में चीन का मिलिट्री अभ्यास चल रहा है, हांगकांग की स्वायतता पर वो लगातार हमले बोल रहा है. अमेरिका ने कहा है कि वो चुप नहीं बैठेगा, हर चीज का हिसाब लेगा. ऐसे में आशंकाए लाजिमी हैं कि कहीं कोरोना वर्ल्ड वार के बीच, असली युद्ध भी तो नहीं छिड़ने वाला.

Advertisement
Advertisement