कोरोना वायरस के कहर के कारण दुनिया के कई देश खौफ में हैं. भारत में भी इस वायरस के अबतक 43 केस सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से सरकार अलर्ट पर है. इसी कहर के कारण अब कतर ने अपने देश में कई देशों की फ्लाइट पर रोक लगा दी है, इन देशों में भारत भी शामिल है. कोरोना के डर से मीट की सेल 75 फीसदी तक गिर चुकी है. मुर्गा खाने वाले अब सोया चापखा रहे हैं. सिर्फ 20 सेकंड हाथ धोने से कोरोना को आपसे कोसो दूर रहेगा. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहीं हैं डॉक्टर शीनू संजीव. देखिए आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.