scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए, क्या सिगरेट शेयर करके पीने से कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है?

जानिए, क्या सिगरेट शेयर करके पीने से कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है?

कोरोना महामारी को हराने के लिए भारत में लॉकडाउन पार्ट-2, 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना की जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए कई कोशिशें की जा रहीं हैं. साथ ही सरकार कोरोना को लेकर कई स्तर पर जागरूकता अभियान भी चला रही है. इन सबके बावजूद कई सारे सवाल ऐसे हैं जो लोगों को अब भी परेशान कर रहे हैं. जैसे, क्या सिगरेट शेयर करके पीने से संक्रमण हो सकता है? क्या बिना लक्षण के भी कोरोना संक्रमण हो सकता है? क्या ठीक होने के बाद संक्रमण का खतरा है? क्या गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को कोरोना हो सकता है आदि. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए, देखिए आजतक का स्पेशल शो.

Are smokers at higher risk of COVID-19 infection? Do sharing of cigarettes cause coronavirus? Several question in connection with the spread of coronavirus are doing rounds on social media. We will bust the myths related to coronavirus and tell you the facts. Watch this report.

Advertisement
Advertisement