scorecardresearch
 
Advertisement

अनलॉक 1.0 में हरियाणा के सामने क्या है चुनौतियां, जानिए डिप्‍टी सीएम से

अनलॉक 1.0 में हरियाणा के सामने क्या है चुनौतियां, जानिए डिप्‍टी सीएम से

मोदी सरकार ने लॉकडाउन का ताला धीरे-धीरे खोलने का एलान कर ही दिया. लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था का संतलुन बिगड़ गया है. लॉकडाउन 5.0 एक से 30 जून तक रहेगी. गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. लॉकडाउन 5 यानि अनलॉक वन जिसमें लोगों को राहत दी गई है. हरियाणा में कोरोना का प्रसार अब तेजी से फैल गया है. कोरोना के मामले राज्य में 17 सौ के उपर जा चुके हैं. ऐसे में लोगों के मन में चल रहा है कि राज्य में किन-किन प्रकार की रियायतें दी जाएंगी. आज तक से हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खास बातचीत की और बताया अनलॉक 1.0 में राज्य के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं. देखें वीडियो.

As lockdown 4.0 comes to an end, Centre has announced a slew of relaxations as India braces itself to unlock from 2 months of lockdown. State governments are releasing directive for Unlock 1.0. In an exclusive talk with Aaj Tak Haryana Deputy CM, Dushyant Chautala talks about the challenges of Unlock 1 as COVID-19 cases continue to spike in the state. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement