scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब- कोरोना के खिलाफ सरकार ने ढंग से लड़ाई लड़ी

अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब- कोरोना के खिलाफ सरकार ने ढंग से लड़ाई लड़ी

देश में कोरोना के मामले अब बेताहासा बढ़ रहे हैं. विपक्षी दल के कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि कोरोना से जंग में सरकार विफल साबित हो रही है. आज रविवार को समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा वक्रदृष्टी वाले लोग को सीधी बात भी वक्र दिखाई देती है. कोरोना से जंग में भारत सरकार ने अच्छा काम किया है. दुनिया के मुकाबले प्रति 10 लाख आबादी में भारत में 357 लोग कोरोना से संक्रमित हैं तो वहीं विश्व में ये आंकड़ा बढ़ कर 1250 पहुंच गया है. देखें वीडियो.

India coronavirus tally crosses 5 Lakhs 29 thousand with more than 16 thousand deaths. Congress leader Rahul Gandhi earlier criticizes Narendra Modi govt. over handling the pandemic COVID-19. Today, in an interview with news agency ANI, Home Minister Amit Shah said under the leadership of Narendra Modi, the government has fought with the novel virus impressively. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement