देश में कोरोना का प्रसार तेजी से अब फैल रहा है. देश में कोरोना के मामले लगा 5 लाख 29 हजार के पार पुहंच गया है. कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद श्रमिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे कि श्रमिकों की पर्याप्त मात्रा में मदद नहीं की गई. आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा जिस दिन से लॉकडाउन हुआ, उस दिन से हीं सरकार श्रमिकों की मदद के लिए जुट गई. सभी राज्यों ने मिलकर ढाई करोड़ लोगों की भोजन की व्यवस्था की. राज्यों को आर्थिक मदद के लिए एनडीआरएफ फंड से 11 हजार करोड़ रुपये दिए गए. देखें वीडियो.
Coronavirus cases continue to rise in India. Total cases of COVID-19 crosses more than 5 Lakh 29 thousand with more than 16 thousand deaths. Amid the crisis, Home Minister Amit Shah in an interview with news agency ANI said more than 1 Crore 20 lakh migrants ferried during the lockdown. Central Government was in touch with all Chief Ministers to make necessary arrangements during the pandemic. Watch the video to know more.