scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की जंग में केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

कोरोना की जंग में केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना की जंग में मदद मांगी है. दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेडिकल सुविधाओं की मांग की है. केजरीवाल सरकार ने कहा कि उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए 1 लाख पीपीई किट और कोरोना की जांच के लिए 50 हजार टेस्टिंग किट मांगी हैं. इसी के साथ दिल्ली सरकार ने 200 वेंटिलेटर की भी मांग रखी है. देखिए वीडियो.

Delhi government seeks help from the central government in the battle of Coronavirus. The Delhi government has demanded medical facilities from the central government because of the increasing patients of Corona in the capital. The Kejriwal government said that they have asked for 1 lakh PPE kits health workers and 50,000 test kits for corona testing. Delhi government has also demanded 200 ventilators. Watch video.

Advertisement
Advertisement