scorecardresearch
 
Advertisement

क्या मास्क को धोकर, प्रेस प्रेस करने के बाद उपयोग कर सकते हैं, सुनिए डॉक्टर का जवाब

क्या मास्क को धोकर, प्रेस प्रेस करने के बाद उपयोग कर सकते हैं, सुनिए डॉक्टर का जवाब

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज अपना एक्शन प्लान सामने रखा है. लोगों को गाइडलाइन जारी की गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर कोरोना के कोई लक्षण ना भी हो तो मुंह ढक कर रखें. खासकर घर से बाहर निकले तो चेहरा जरुर ढकें. आज हल्ला बोल में बहस के दौरान सीनियर फिजीशियन डॉ एम वली ने घर में बनाए मास्क को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. देखिए वीडियो.

Health ministry has issued new guidelines over novel coronavirus. People have been advised to keep their mouths covered even if there are no symptoms of the corona. Especially when someone is going outside of the house. On Saturday, the health ministry issued guidelines about home-made masks as protective measures. Today in the debate, Doctor M Wali answered many questions related to the homemade masks and their usage. Watch the video to know.

Advertisement
Advertisement