scorecardresearch
 
Advertisement

हवा से कोरोना वायरस फैलने का सच, WHO की चीफ साइंटिस्ट से जान‍िए

हवा से कोरोना वायरस फैलने का सच, WHO की चीफ साइंटिस्ट से जान‍िए

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को लिखे एक पत्र में बताया था कि कोरोना एक एयरबॉर्न वायरस है, जो हवा में भी फैल सकता है. वैज्ञानिकों ने कुछ साक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला है जो बताते हैं कि वायरस के नन्हे पार्टिकल्स हवा में रहकर लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. WHO ने भी तथ्यों पर आधारित इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. देखिए WHO के चीफ साइंटेस्ट की इस पर क्या है राय.

Hundreds of scientists say there is evidence that novel coronavirus in smaller particles in the air can infect people and are calling for the World Health Organization to revise recommendations. The WHO has said the coronavirus disease spreads primarily from person to person through small droplets from the nose or mouth, which are expelled when a person with COVID 19 coughs, sneezes or speaks. Watch what is current analysis of WHO, Chief scientist replied.

Advertisement
Advertisement