लॉकडाउन की दुहाई देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को वापस लाने से इंकार कर चुके हैं. इसी बीच हिसुआ से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी और पत्नी को लाने निजी वाहन से कोटा गए थे. लॉकडाउन के बीच अनिल सिंह के कोटा जाने पर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में हैं. जबकि अनिल सिंह ने बताया कि उन्हें नवादा के एसडीएम ने पास निर्गत किया है उसके बाद वो कोटा के लिए निकले थे. नीतीश के मंत्री ने क्या सफाई दी, वीडियो में देखें. बता दें, इसी मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि कोटा में फंसे बिहार के सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को नीतीश कुमार ने यह कहकर खारिज कर दिया था कि ऐसा करना लॉकडाउन की मर्यादा के खिलाफ होगा. पीके ने कहा कि अब उन्हीं की सरकार ने बीजेपी के एक एमएलए को कोटा से अपनी बच्ची को लाने के लिए विशेष अनुमति दी है. नीतीश जी अब आपकी मर्यादा क्या कहती है?