सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सोमवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे तो उसमें लॉकडाउन को लेकर क्या फैसला हो सकता है. अमित शाह ने कोरोना को लंबी लड़ाई माना तो पीएम मोदी ने आज बैठक में लॉकडाउन के फायदे गिनाए- तो सवाल ये उठता है कि 3 मई के आगे क्या है. लॉकडाउन की मियाद बस एक हफ्ते बाद खत्म होने जा रही है. सवाल है कि उसके बाद क्या होगा. क्या लॉकडाउन पार्ट थ्री शुरु होगा या इसमें कुछ शर्तों के साथ ढील मिलेगी. कोई भी राज्य सरकार लॉकडाउन को खत्म करने की हामी नहीं भर रही है लेकिन जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है, वहां कुछ शर्तो के साथ छूट जरूर चाहती है ताकि लोगों का रोजगार शुरु हो सके. कुछ काम धंधा चल सके.