कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, न तो प्लेन चलेंगी और न ही मेट्रो या बस में छूट मिली है. जबकि लॉकडाउन पार्ट-2 में कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी गई है. साथ ही ट्रेनों या बसों में कोरोना वॉरियर्स को आवाजाही की इजाजत दी गई है. आवश्यक सामानों और दवाईयों का उत्पादन जारी रहेगा. SEZ में औद्योगिक उत्पादन जारी रहेगा. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ ट्रकों को आवाजाही की इजाजत दी गई है. ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी. केबल टीवी, डीटीएच, टेलिफोन समेत आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को इजाजत दी गई है. जानें, लॉकडाउन के 19 दिन देश के लिए क्यों हैं अहम?
The extension of lockdown till May 3 has come with several guidelines keeping in mind the need of the people. The villages and agricultural economy are in the focus of the new coronavirus lockdown guidelines released by the government. The areas doing well on April 20 are likely to be on exit route from coronavirus lockdown. Here is what will remain close and what will remain open.