हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट में भी घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए. गुजरात के राजकोट में शापर-वेरावल हाईवे पर रविवार को आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित मजदूरों ने तोडफोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. देखें वीडियो.
Upset over not being able to go back home, several migrants created ruckus and vandalised vehicles on Rajkot's Shapar-Veraval highway in Gujarat on Sunday. Over 500 migrants were scheduled to head back to their home states, but the lack of arrangements made them resort to violence.