scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: महाराष्ट्र में बिगड़ रहे हालात, मुंबई में 5 जोन में CISF तैनात

कोरोना: महाराष्ट्र में बिगड़ रहे हालात, मुंबई में 5 जोन में CISF तैनात

कोरोना के आंकड़े अब और डरा रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामले अब एक लाख के पार हो गए. चौबीस घंटे में एक बार फिर कोरोना से बीमार की तादाद करीब पांच हजार बढ़ गई. बदले लॉकडाउन में जहां जिंदगी को रफ्तार दी जा रही है. महाराष्ट्र अब भी कोरोना से प्रभावित राज्यों में सबसे ऊपर है, जहां कुल केस पैतीस हजार के पार पहुंच गए हैं. इनमें चौरासी हजार से ज्यादा ठूक भी हुए. लेकिन बारह से ज्यादा लोगों की कोरोना ने जान भी ले ली. मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी इलाके धारावी में बड़े तनाव का सबब बना हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पांच जोन में CISF की कंपिनयां तैनात करने का फैसला लिया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

India witnessed a sharp rise in Coronavirus cases with the tally exceeding one lakh mark on Tuesday. Maharashtra remains to be the worst-affected state due to Covid-19. In a bid to stop the spread of coronavirus, CISF have been deployed in five zones in Mumbai. Watch this report for more details.

Advertisement
Advertisement