scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पलायन जारी, साइकिल पर दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूर!

VIDEO: पलायन जारी, साइकिल पर दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूर!

सरकार की अपील और लॉकडाउन की तमाम सख्ती के बावजूद मजदूरों का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइकल पर सवार हज़ारों मजदूर दिल्ली और पंजाब जैसे शहरों से बिहार के लिये निकल पड़े हैं. वीडियो में लखनऊ की तस्वीरें हैं. जहां सुनसान सड़कों पर मजदूरों का रेला नज़र आ रहा है. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार छिन चुका है और सरकारी मदद उन तक पहुंच नहीं रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Coronavirus lockdown has affected the lives of migrant labourers. Many of them are stranded in different states. Migrant labourers cycling, walking on foot in Lucknow towards their homes in Bihar amid coronavirus lockdown. Defying tall claims made by UP government, they say the facilities are out of their reach. Our correspondent Abhishek brings to you more details. Watch this report.

Advertisement
Advertisement