scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी-एमपी में नहीं थम रहा मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला

यूपी-एमपी में नहीं थम रहा मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला

प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. शनिवार को यूपी के औरेया के बाद एमपी के बड़वानी में सड़क हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई और कई घायल हो गए. वहीं बदहाली की मार झेल रहे मजदूरों का पैदल ही अपने राज्यों की ओर जाने की कतार भी खत्म नहीं हो रही है. मध्य प्रदेश के बड़वानी में फिर से एक प्रवासी मजदूर की जान चली गई. मजदूरों से भरे मिनी ट्रक को एक दूसरी गाड़ी ने ऐसी टक्कर मारी कि मुंबई से यूपी के आजमगढ़ जा रहे कामगारों का जत्था बुरी तरह से घायल हो गया. 8 से 10 को गंभीर चोट आई लेकिन उन्हीं में से एक मजदूर की जीवनलीला समाप्त हो गई. देखें वीडियो.

A migrant worker passed on again in Barwani, Madhya Pradesh. A mini van loaded up with workers was hit by another vehicle that seriously harmed a gathering of laborers going from Mumbai to UP in Azamgarh. 8 to 10 gets serious wounds and one died. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement