scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा लॉकडाउन? कहीं पुलिस पर चाकू से हमला तो कहीं थाने में मारपीट, देखें वीडियो

कैसा लॉकडाउन? कहीं पुलिस पर चाकू से हमला तो कहीं थाने में मारपीट, देखें वीडियो

कोरोना से जारी जंग में लॉकडाउन तोड़ने वालों की कोई कमी नहीं है. शहर-शहर यही नजारा है. कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो कहीं पुलिस पर हमला. लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस से निपटने में हमारी ताकत को कमजोर करती है. लेकिन सबकुछ समझते हुए भी ऐसे सैकड़ों हैं जो लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आते. आगरा में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिसकर्मी पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में कांस्टेबल की दो उंगलियों में चोट आई. हालांकि आरोपी तुरंत दबोच लिया गया. वहीं, अलीगढ़ में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्ष थाने में जमा थे. भीड़ इकट्ठा हुई तो सोशल डिस्टेसिंग का हवाला देते हुए लोगों को दूरी बनाने को कहा गया. बस क्या था एक महिला लेडी कॉन्स्टेबल से भिड़ गई और थाने में ही जमकर मारपीट हुई. देखें वीडियो.

Doctors, medical staff and policemen are the frontline warriors in India's battle against novel Coronavirus. Despite their role in saving lives of people and maintaining law and order, they are the ones who are facing the wrath of public and were attacked in several cities across the country. In Agra, a policeman was stabbed by a man while in Aligarh a family manhandled women constables in the police station. Watch this report.

Advertisement
Advertisement