प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने की बात कही थी जिसके बाद कई राज्यों ने अपनी-अपनी तरह से रियायत का ऐलान कर दिया. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी आज से ही दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग का दौर शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंन्द्र जैन के मुताबिक हॉटस्पॉट से रैपिड टेस्टिंग शुरू होगी. वहीं भोपाल, रांची और अन्य शहरों में लॉकडाउन में कहीं सख्ती है, तो कहीं राहत- देखिए अपने शहर का हाल.
PM Narendra Modi in his April 14 address had said the lockdown will be partially relaxed in some districts from April 20. As the partial exit begins from today, some states like Kerala have decided to ease restrictions while others like Punjab and Delhi have said no to any such relaxation. Our correspondents bring to you ground report from Delhi, Jaipur, Bhopal, Ranchi and other cities. Watch this video for more details.