कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में करीब 25 हजार केस आने से हड़कंप मच गया है. करीब 20 हजार लोग ठीक हुए हैं तो 140 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां हर दिन आने वाले केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. एक बार फिर राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं मुंबई में भी 16 सौ से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं. केरल और पंजाब में भी लगातार कोरोना के बढ़ते केस ने दहशत मचाई हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर डरा रही है. 78 दिन बाद फिर से एक दिन में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. कुछ शहरों में लॉकडाउन की नौबत आ गई तो कुछ में सख्ती बरती गई. मुंबई भी हाइअलर्ट पर है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.