scorecardresearch
 
Advertisement

ढोंगी शख्स अरेस्ट, 'कोरोना ताबीज' बनाने के पीछे बताया ये लॉजिक

ढोंगी शख्स अरेस्ट, 'कोरोना ताबीज' बनाने के पीछे बताया ये लॉजिक

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. वैज्ञानिक कोरोना वायरस के इलाज तलाशने में जुटे हुए हैं. इसी बीच, यूपी की राजधानी लखनऊ में 11 रुपये के ताबीज से कोरोना का इलाज का दावे को लेकर एक ढोंगी शख्स सामने आया, जिसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस ढोंगी शख्स की पहचान अहमद सिद्दीकी नाम से हुई है, उस पर आरोप है कि वो ताबीज के जरिए कोरोना भगाने का दावा कर रहा था. मीडिया से बात करते हुए इस शख्स ने कहा, ‘वाट्सऐप पर एक दुआ आई थी, उसमें खुदा का नाम लिखा हुआ था. कोरोना के इलाज में सब लगे हुए किसी को सफलता नहीं मिल रही है. और जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं तब रब का दरवाजा खुलता है, तो मैंने खुदा के नाम पर यह कोशिश की और ताबीज बनाया. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement