जहां कोरोना को लेकर पुलिस की सख्ती बढ़ी तो सड़कों पर गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. मुंबई में ऐसा जाम लॉकडाउन के पहले होता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद जाम की ऐसी तस्वीर कभी नहीं दिखी. कोरोना के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. देखें ये रिपोर्ट.
Maharashtra government has extended the lockdown in the state till July 31 as the COVID-19 cases continue to rise.Massive traffic on the roads of Mumbai was witnessed. Watch the video for more information.