scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: तबलीगी जमात के मरकज में थे 33 कोरोना संदिग्ध! देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली: तबलीगी जमात के मरकज में थे 33 कोरोना संदिग्ध! देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना से मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. राजधानी दिल्ली में रविवार को 23 नए मामले सामने आए. ऐसे में दिल्ली में महामारी का खतरा और तेजी से फैलने की आशंका बढ़ गई है. उधर, शहर के एलएनजेपी अस्पताल में रविवार की शाम 34 संदिग्धों को लाया गया. ये लोग कई दिनों से निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में ठहरे थे. इस ग्रुप में शामिल 64 साल के एक मरीज की मौत हो गई है. बाकी 33 लोगों में भी कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं. इनका सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. ये सभी लोग विदेश से धार्मिक यात्रा करके लौटे थे. बता दें कि कोरोना के कहर से राजधानी के बगल में नोएडा भी अछूता नहीं है. यहां भी रविवार तक 32 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आ चुकी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

23 new Corona cases were reported in the capital Delhi on Sunday. In such a situation, the risk of fast spread of epidemic in Delhi has increased. On the other hand, 34 suspects were brought to LNJP Hospital in the city on Sunday evening. A 64-year-old patient among them has died. Watch video.

Advertisement
Advertisement