scorecardresearch
 
Advertisement

देश में महामारी का पसरता जाल, कोरोना मीटर से समझिए आंकड़े

देश में महामारी का पसरता जाल, कोरोना मीटर से समझिए आंकड़े

देश में कोरोना हर रोज 10 हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली को कोरोना ने दबोच रखा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा चार लाख को पार कर गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 है, जिसमें 13699 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है. देखिए रिपोर्ट.

According to the data released by the Ministry of Health on Monday, the total number of patients in the country is 4 lakh 25 thousand 282, in which 13699 people have died. Out of this, 2 lakh 37 thousand 196 people have been cured. Currently, the number of active cases is 1 lakh 74 thousand 387. Watch this report for more details.

Advertisement
Advertisement