scorecardresearch
 
Advertisement

'इस मामले में तो मैं कट्टरपंथी हूं', आशुतोष ने क्यों दिया ऐसा जवाब

'इस मामले में तो मैं कट्टरपंथी हूं', आशुतोष ने क्यों दिया ऐसा जवाब

कोरोना वायरस महामारी पूरे देश में कोहराम मचा रहा है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का पहला चरण कल खत्म होने वाला है. लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है ऐसा संकेत सरकार दे रही है. कल पीएम नरेंद्र मोदी इसका ऐलान कर सकते हैं. लॉकडाउन का अगला चरण बेहद महत्वपूर्ण होगा क्यूंकि सरकार कुछ रिलैक्सेशन देगी ऐसा माना जा रहा है. गृहमंत्रालय ने आज राज्यों को एक चिट्ठी लिख कर, सप्लाई के सामान वाले ट्रकों की आवाजाही की की इजाज़त दे दी है. उद्योगों और किसानों को कुछ राहत दी जा सकती है क्योंकि आने वाले दिन फसलों की कटाई और मंडियों के लिहाज़ से बेहद अहम हैं. इस वीडियो में देखें आजतक के विशेष कार्यक्रम दंगल में रोहित सरदाना ने जब पूछा लॉकडाउन में कुछ रियात देने से सरकार के सामने कोरोना के प्रसार को रोकना बड़ी चुनौती हो जाएगी तो आशुतोष ने क्या कहा.

Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 10 am on Tuesday which is the last day of the 21 days nationwide lockdown. PM Modi is likely to make an official announcement with regard to its extension. The nationwide lockdown is likely to be extended by two more weeks. Centre has assured supply of essential during the lockdown. In this video watch why Ashutosh said he is fundamentalist on Aaj Tak special program Dangal.

Advertisement
Advertisement